राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र NATIONAL SEED RESEARCH AND TRAINING CENTRE, VARANASI कृषि एवं किसान कल्याण विभाग
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
मानव संसाधन विकास कार्यक्रम सारणी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया
जाता है। सभी मानव संधाधन विकास कार्यक्रम की जानकारी राज्य कृषि विभाग, आईसीएआर
संस्थानों, राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं, राज्य बीज प्रमाणन एजेंसियों, राज्य बीज विकास
निगम, निजी बीज क्षेत्र आदि को भी प्रसारित की जाती है। इच्छुक अधिकारी और सार्वजनिक
और निजी क्षेत्र के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं। विधिवत भरा हुआ फाॅर्म भेजकर करा
सकते हैं।