आधारित संरचना

अक्टूबर, 2005 से भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के अधीनस्थ, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बीज सम्बन्धित प्रशिक्षण हेतु प्रमुख संस्थान के रूप में कार्य कर रहा है। वाराणसी शहर में स्थित यह संस्थान सड़क, रेल तथा हवाई यातायात मार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह केन्द्र बीज संबन्धित प्रशिक्षण, शोध एवं बीज परीक्षण हेतु आवश्यक सभी आधारभूत सुविधाओं जैसे कृषि फार्म, ग्लास हाउस, बीज परीक्षण प्रयोगशाला तथा जी.ओ.टी. सुविधा से सुसज्जित है।


केन्द्रीय बीज प्रयोगशाला -: भारत सरकार के राजपत्र द्वारा स्थापित इस प्रयोगशाला में बीज गुणवत्ता के विभिन्न परीक्षणों तथा आणविक परीक्षणों हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रतिवर्ष केन्द्रीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला लगभग 20,000 से अधिक बीज नमूनों का परीक्षण करता है। केन्द्रीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला न्यायालय संबन्धित बीज नमूनों के लिए एक रेफरल प्रयोगशाला के रूप में भी कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त केन्द्रीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला बाजार में विक्रय हो रहे बीज नमूनों की जाँच कर केन्द्रीय बीज समिति को रिपोर्ट देती है।



बीज प्रसंस्करण ईकाई: केन्द्र के इस ईकाई में फसल कटाई के उपरान्त प्रबन्धन एवं बीज प्रसंस्करण प्रशिक्षण हेतु संयंत्र स्थापित किया गया है।



ग्रीन हाउस: केन्द्रीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला में फील्ड प्रयोगों के संचालन के लिए ग्रीन हाउस समेत 5 एकड़ कृषि फार्म हैं।



प्रशिक्षण छात्रावास: मनोरंजन कक्ष, विश्राम कक्ष एवं भोजन कक्ष सुविधाओं से युक्त 60 प्रशिक्षणार्थियों की आवास क्षमता के साथ समस्त सुविधाओं से सुसज्जित प्रशिक्षण छात्रावास भी इस केन्द्र में स्थापित है।



अन्य सुविधाएं - संस्थान में अधिकारियों एवम् कर्मचारियों के लिए आवास का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त संस्थान में एक लाख लीटर जल भण्डारण क्षमता वाली पानी की टंकी, फार्म हेतु सतही जल भण्डारण टंकी, सेवा खण्ड, केन्द्रीयकृत वातानुकूलन संयंत्र सिविल एवं इलेक्ट्रिकल रख-रखाव कक्ष तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 125 तथा 380 के0वी0ए0 क्षमता के जनरेटर भी स्थापित है।